लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दी गई। राज्यपाल को मंजूरी के लिए अब यह प्रस्ताव भेजा जाएगा। विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बहुत छोटा होगा। इसे 24 दिसंबर तक चलने की संभावना जताई जा रही है। वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इसकी पुष्टि की है। राज्य सरकार राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश करेगी। दोनों सदनों में प्रदेश के सभी विधानसभा में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...