आगरा, सितम्बर 14 -- 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2025-26) में उत्तर प्रदेश की महिला फुटबॉल टीम ने ग्रुप-सी चरण में फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप स्टेज में उत्तर प्रदेश ने पहले मैच में बिहार को 1-0 से, दूसरे मैच में झारखंड को 3-1 से और तीसरे मैच में राजस्थान को 6-0 से हराया। अंतिम मैच में राजस्थान के खिलाफ वर्षा रानी ने 4, संतोष ने 1 गोल किया। टीम के फाइनल राउंड में पहुंचने पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन, महासचिव मो. शाहिद, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह, आरएसओ संजय शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...