मथुरा, जुलाई 12 -- मेरठ में आयोजित हुए फुटबॉल ट्रायल में जिले के तनुज का चयन उप्र फुटबॉल टीम में हुआ है। उनके चयन पर सभी खेल संघों के पदाधिकारियों ने उनको बधाई देते हुए जल्द ही उनको सम्मानित करने की बात कही है। जिला फुटबॉल संघ के सचिव डा़ दलवीर सिंह कौन्तेय ने बताया कि तनुज एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वे राधाकृष्ण इंटर कॉलेज उसफार में कक्षा दसवीं में अध्यनरत हैं। कोच विक्रम, रोहित नेगी एवं सोमेश खरे के निर्देशन में तनुज केआर पीजी कॉलेज में प्रशिक्षण कर रहे हैं। बताया कि बीसी राय सब-जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 26 जुलाई से मप्र के बालाघाट में होना है। उप्र की टीम भी इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसमें तनुज का चयन हुआ है। फुटबाल संघ के अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि तनुज की उपलब्धि पर उन्हें जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। तनुज के...