उरई, जनवरी 15 -- जालौन। जालौन के ग्राम लौना निवासी उपेन्द्र सेंगर कबड्डी खिलाड़ी ने जिले तथा गांव सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश जूनियर कबड्डी टीम में उपेन्द्र का चयन होने पर उनके गांव लौना मे खुशी की लहर दौड गयी।हुआ है। यह झांसी मंडल के खेल इतिहास में पहला अवसर है, जब किसी खिलाड़ी का चयन जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया हो, छोटे से गांव ग्राम लौना से निकलकर उपेन्द्र सेंगर ने अपनी मेहनत, लगन और खेल प्रतिभा के बल पर राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाई है। अब वह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 15 से 18 जनवरी तक आंध्र प्रदेश में आयोजित होगा। उपेन्द्र सेंगर के चयन की खबर मिलते ही ग्राम लौना, जनपद जालौन और पूरे झांसी मंडल मे...