उत्तरकाशी, जून 15 -- नगर पालिकाध्यक्ष चिन्यालीसौड़ मनोज कोहली ने बीआरओ द्वारा नगर क्षेत्र में किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बुनियादी सुविधाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने कमान अधिकारी सीमा सड़क संगठन तेखला को पत्र लिखते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण में बस स्टॉप, नाली निकासी की व्यवस्था सहित फुटपाथ व पैतृक रास्तों का निर्माण नहीं किया गया है। इससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। पालिकाध्यक्ष मनोज कोहली ने बताया कि चारधाम ऑलवदेर परियोजना के तहत करोड़ों की धनराशि खर्च हो चुकी है। लेकिन चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र के भीतर अभी तक बीआरओ की ओर से पार्किंग व्यवस्था, बस स्टॉप, नाली निकासी, फुटपाथ, पैतृक रास्तों का निर्माण सहित अन्य सुविधाओं से वंचित रखा गया है। जबकि इसके लिए आपदा सचिव एवं जिलाधिकारी ने बीआरओ को आदेश जारी किए थे।

ह...