लखीसराय, मार्च 8 -- राजेन्द्र राज, सूर्यगढ़ा। क्षेत्रफल और आबादी की दृष्टि से बड़ा अंचल होने के बावजूद यह उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। करीब पंद्रह सोलह वर्षों से यह अभिलेखागार सह डाटा सेंटर भवन में चल रहा है। इस डाटा भवन के कमरे छोटे-छोटे हैं और स्थान भी सीमित है। इस कारण से लोगों को कार्यालय में परेशानी है। तीन वर्ष पूर्व अंचल कार्यालय का नया भवन बन गया, लेकिन आज तक उसमें कोई कार्य नहीं हो रहा है। इसमें ताला लगा होता है। कोई पैक्स, एमएलसी, मत्स्य जीवी संघ आदि का चुनाव होता है तो इस भवन में मतदान का कार्य किया जाता है। जिले का यह आबादी और क्षेत्रफल की दुष्टि से सबसे बड़ा अंचल है, जहां करीब साढ़े तीन लाख की आबादी का अनुमान है। 24 पंचायत प्रखंड के अंतर्गत तो 4 नगर परियाद कार्यालय के अंतर्गत हैं। अभी भी राजस्व अर्जित व राजस्व कर्मियों के लिए द...