दरभंगा, अगस्त 9 -- बेनीपुर। जननायक कर्पूरी बाबा नागार्जुन स्टेडियम में शुक्रवार को जनाधिकार मंच बेनीपुर द्वारा गौरव पुनर्स्थापना सम्मेलन का आयोजन किया गया।मंच के अध्यक्ष अवधेश झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति उपेक्षा का शिकार बेनीपुर बना है। प्राचीन अनुमंडल होने के बावजूद भी इसका समुचित विकास नहीं हुआ और सम्मान से वंचित रहा। उन्होंने कहा कि सभी अर्हता पूरा करने के बावजूद जिला का दर्जा बेनीपुर को नहीं दिया गया। जनकवि बाबा बैद्यनाथ मिश्र यात्री नागार्जुन के गांव तरौनी को प्रखंड बनाने का मामला लंबे समय से पेंडुलम बना है। ऐतिहासिक बहेड़ा काजीयाना में बना डाकबंगला का जीर्णोद्धार नहीं हुआ है। अनुमंडल अस्पताल को सदर अस्पताल में तब्दील करवाने की भी बात कहीं। दोनो कॉलेजों को अभी तक अगींभूत करने की मांग की। राजनीतिक पार्टियों के लिए चार...