औरंगाबाद, जून 10 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। आपका शहर-आपकी बात कार्यक्रम को लेकर दाउदनगर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया गया है। 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष व भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार चल रहे इस महत्वपूर्ण अभियान में समिति के सदस्यों को शामिल नहीं किया गया। 20 सूत्री समिति के सदस्यों को न तो कोई सूचना दी गई और न ही किसी प्रकार की भागीदारी सुनिश्चित की गई। उन्होंने इसे सरकार के निर्देशों की अवहेलना और समिति के साथ घोर उपेक्षा की संज्ञा दी है। बिहार सरकार के अपर सचिव द्वारा 28 अप्रैल 2025 को जारी पत्र में स्पष्ट निर्देश है कि यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 से पूर्व कम-से-कम तीन बार आयोजित हो और उसकी जानकारी प्रखंड स्तरीय समिति के अध्यक...