गाजीपुर, जुलाई 11 -- दिलदारनगर। दिलदारनगर आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत गुरुवार की शाम देहरादून हाबड़ा डाउन उपासना एक्स के समान्य बोगी में 12.240 लीटर देशी शराब के साथ बिहार के तस्कर को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत चालान किया।इस सम्बंध में दिलदारनगर के आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एम पी दुबे ने बताया कि उप निरीक्षक नवीन कुमार के संग सहायक उप निरीक्षक बीरेंद्र कुमार दिलदारनगर प्लेटफार्म संख्या 01 पर गश्त के दौरान मुखबिर के जरिये जानकारी मिली कि बिहार का एक व्यक्ति गाड़ी संख्या 12328 के सामान्य बोगी में शराब लेकर बिहार जा रहा है। सूचना पर उक्त ट्रेन में सामान्य बोगी में निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को उक्त ट्रेन से नीचे उतार कर पूछ ताछ और तलाशी के दौरान अपना नाम बृजेश कुमार, निवासी मिश्रबिगहा,विशुनगंज, जहानाबाद बिहार के पास एक सफेद रं...