लोहरदगा, जून 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।टाना भगतों के एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लोहरदगा समाहरणालय में उपायुक्त डा ताराचंद से मुलाकात की। टाना भगतों के लिए जिला से दी जाने वाली योजनाओं की सुविधाओं से अवगत कराया। साथ ही, अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। डीसी ने प्रतिनिधिमंडल को योजनाओं की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...