फरीदाबाद, मई 6 -- पलवल। संयुक्त किसान मोर्चा पलवल के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को उपायुक्त पलवल को ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में मास्टर महेंद्र सिंह चौहान, उदय सिंह सरपंच, ताराचंद प्रधान, रूप राम तेवतिया, नरेंद्र सिंह सहरावत, डॉ. रघुवीर सिंह, हुकम सिंह चौहान, रामवीर चौहान, मुकेश कुमार, हरप्रसाद शर्मा, ब्रह्मजीत और संतराम शर्मा शामिल रहे। किसान नेताओं ने बताया कि पलवल शुगर मिल को बंद हुए दो महीने हो गए हैं, लेकिन गन्ना किसानों को भुगतान नहीं मिला है, जिससे उन्हें शादी-विवाह जैसे जरूरी कामों के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। आवारा पशुओं की वजह से फसलें बर्बाद हो रही हैं। इसके समाधान के लिए पहले भी मांग उठाई जा चुकी है, पर कार्रवाई नहीं हुई। ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर भी किसानों ने चिं...