गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के लेदा कुरुमडीहा गांव की लीलावती देवी पति प्रयाग प्रसाद वर्मा ने उपायुक्त गिरिडीह को आवेदन देकर आवास दिलाने की गुहार लगाई है। कहा कि उसका मिट्टी का घर 50 साल पुराना और जर्जर था, जो अब ध्वस्त हो गया है। वे लोग 7 सदस्य हैं और बेघर हो गए हैं। बारिश में जैसे-तैसे रात गुजार रहे हैं। उपायुक्त से कहा कि सरकारी आवास का लाभ देकर उसके परिवार को बेघर होने से बचाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...