चतरा, मई 31 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। जिले के पूर्व उपायुक्त रमेश घोलप ने चतरा से पदस्थाना व स्थानातरण के बाद सपत्नीक मां भद्रकाली मन्दिर में पूजा अर्चना किया । उन्होंने माता भद्रकाली के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर , रामजानकी मन्दिर , कौठेश्वर नाथ मन्दिर , शनिदेव मन्दिर , पंचमुखी जी हनुमान मंदिर समेत अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना किया । इस मौके पर उन्हें इटखोरी बीडीओ सोमनाथ वँकिरा सीओ सविता सिंह सुरेंद्र सिंह संतोष राम केयर टेकर नागेश्वर यादव ने मन्दिर कार्यालय में उपायुक्त का बुके भेंटकर स्वागत किया । इस दौरान बीडीओ व सीओ ने कहा कि आपके विकास कार्य की चर्चा सदैव होती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...