जमशेदपुर, नवम्बर 24 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त ने एमजीएम अस्पताल में लगाए जाने के लिए प्रस्तावित एलएमओ ऑक्सीजन प्लांट की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। अस्पताल के उपाधीक्षक ने इस संबंध में निर्धारित स्थान का निरीक्षण करके रिपोर्ट भी भेज दी। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि वहां काटे गए पेड़ को नीचे तक नहीं काट कर एक फिट ऊपर तक छोड़ दिया गया है और उसे जड़ से नहीं निकल गया है। ऐसे में वहां प्लांट लगाना संभव नहीं हो पाएगा। जानकारी की अब एक बार फिर से वहां से पेड़ हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी इसके बाद प्लांट लगाने का काम शुरू होगा लेकिन इसमें अभी कुछ दिन और समय लगेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...