लातेहार, सितम्बर 23 -- लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनशिकायत निवारण का आयोजन मंगलवार को किया गया। उपायुक्त ने सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी एवं आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा। मनिका प्रखंड निवासी हजारी भुइयां ने अपने आवेदन के माध्यम से राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की। जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, जमीन अधिग्रहण, रेलवे लाइन में जमीन जाने के बाद नोटिस नहीं मिलने से संबधित जुड़े आवेदन आए। जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए , समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...