दुमका, जनवरी 6 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने समाहरणालय स्थित जिला समाज कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की तथा स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे और कार्यालयीन कार्यों का निष्पादन समयबद्ध एवं जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करेंगे। इसके उपरांत उपायुक्त ने प्रत्येक लिपिक की कर्म पुस्तिका सहित आगत-निर्गत पंजी की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार के पत्राचार को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...