पाकुड़, मई 29 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पुराना डीसी ऑफिस के पास सड़क चौड़ीकरण के कार्य का उपायुक्त मनीष कुमार ने जायजा लिया। उपायुक्त ने सड़क निर्माण की प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सड़क चौड़ीकरण का काम समय पर पूरा हो और गुणवत्ता से समझौता न हो। सड़क चौड़ीकरण का मुख्य उद्देश्य यातायात की भीड़भाड़ को कम करना और यातायात की गति को बेहतर बनाना है। मौके पर उप विकास आयुक्त महेश संथालिया, पीडब्ल्यूडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बी राघवन के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...