चतरा, जनवरी 30 -- मयुरहंड प्रतिनिधि उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने गुरूवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर करमा गांव में स्थापित जैविक संसाधन केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में महिला मंडल की महिलाओं द्वारा उपायुक्त सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, जिला इंटीग्रेटेड प्रधान प्रेम कुमार, मुखिया रामनाथ यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रामभरोस यादव समेत अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि जैविक संसाधन केंद्र महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने का...