बदायूं, मई 18 -- सहसवान में संपूर्ण समाधान दिवस में आये उपायुक्त (श्रम रोजगार) अरुण कुमार पाण्डेय ने शनिवार को ग्राम पंचायत उस्मानपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में चल रहे कार्य फोरलेन से राजेंद्र सक्सेना के खेत तक चकबंद मिट्टी कार्य का निरीक्षण किया गया। मौके पर 48 श्रमिक मिले। सीआईबी क्षतिग्रस्त पाया गया। जिसको ठीक कराये जाने एवं श्रमिकों को कार्य स्थल पर पानी, मेडीकल किट आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...