पाकुड़, अप्रैल 24 -- पाकुड़। प्रतिनिधि रविन्द्र भवन टाउन हॉल परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, डीईओ अनीता पुरती एवं डीएसई नयन कुमार ने बुधवार को स्कूल रूआर 2025 को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर अभिभावकों को अभियान की जानकारी देगा और बच्चों के स्कूल में नामांकन के बारे में जागरूक करेगा। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील किया कि जिले में ड्रापआउट एवं अनामांकित बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाने व शिक्षा के मुख्यधारा से बच्चों को जोड़ने को लेकर सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...