कोडरमा, दिसम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ऋतुराज जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं दूर-दराज़ क्षेत्रों से पहुँचे फरियादियों की समस्याओं से रूबरू हुए। बड़ी संख्या में लोग अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचे। जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन से जुड़े विवाद, आवास योजना का लाभ, दाखिल-खारिज, राशन कार्ड, पेंशन योजना, आर्थिक सहायता, तथा भूमि सीमांकन से संबंधित शिकायतें सामने आईं। प्रत्येक फरियादी ने अपनी समस्याएं विस्तार से उपायुक्त के समक्ष रखीं। उपायुक्त ऋतुराज ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समयबद्ध निष्पादन में ...