चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। प्रखंड के मां भगवती केरा मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर केरा मेला संचालन समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को उपायुक्त चंदन कुमार के समझा वार्ता रखी। साथ ही स्थल का निरीक्षण किया। केरा मेला संचालन समिति के संरक्षण कामाख्या प्रसाद साहू ने कहा कि वर्षों पहले मंदिर परिसर में छोटा सा भवन बनाया गया था, जो काफी जर्जर हो गया है। भवन का छत पूरी तरह टूट गई है। मेला संचालन समिति वर्षों से इसी भवन में बैठकर मेला का संचालन करती है। इसे ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण डीएमएफटी फंड से कराया जाए। ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु रात के समय सामुदायिक भवन में विश्राम कर सके। अध्यक्ष अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि शीघ्र ही उपायुक्त से मिलकर सामुदायिक भवन निर्माण एवं अन्...