दुमका, अक्टूबर 15 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए कृषि पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य को नियमानुसार संचालित किया जाए तथा इसमें कृषि मित्र, सभी पंचायतों के स्वयंसेवक, पोषण सखी एवं जेएसएलपीएस कर्मियों को सक्रिय रूप से लगाया जाए। बीटीएम, एटीएम एवं बीएओ को सर्वे के सुपरविजन कार्य में लगाया जाएगा, जबकि पूरे सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि सर्वे करने वाले को Rs.10 प्रति सर्वे की दर से भुगतान किया जाएगा, इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पूरे जिले में जहाँ भी योजना के तहत नए कु...