चक्रधरपुर, मई 21 -- चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, पर्यटन विभाग की जिला पदाधिकारी रुपा रानी तिर्की सहित कई अधिकारियों ने बुधवार को झारखंड के दूसरे बाबा धाम के रुप में सुप्रसिद्धा महादेवशाल मंदिर का दौरा किया। मंदिर पहुंचाने पर अधिकारियों ने विधि विधान से मंदिर में पूजा अर्चना की और महादेवशाल मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ने महादेवशाल सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और महादेवशाल मंदिर में सावन माह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होने वाली तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने मंदिर के सौन्दर्यकरण करने और मंदिर परिसर में पेवर्स ब्लॉक बिछाने, जलाभिषेक करने के लिए आने वाले श्र...