दुमका, जून 10 -- दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने मंगलवार को निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निबंधन कार्यालय में किसी भी परिस्थिति में बिचौलियों एवं दलालों की उपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों को निर्बाध, पारदर्शी एवं सुगम सेवा प्रदान करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि केवल अनुज्ञप्तिधारी डीड राइटर ही निबंधन कार्यालय के परिसर में रहेंगे। उपायुक्त ने निबंधन कार्यालय में रखे गए सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यालय परिसर के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर अग्निशमन यंत्र लगाए जाने का निर्देश दिया। साथ ही, क्षतिग्रस्त दीवारों, दरवाजों एवं खिड़कियो...