फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- पलवल। ऐबल कन्या गुरुकुल पहुंचकर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बेटियों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और कहा कि समाज सेवा ही सच्ची पूजा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की मदद करना और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। गुरुकुल में बेटियों को शिक्षा के साथ सिलाई, कंप्यूटर, आत्मरक्षा और अन्य कौशल सिखाए जाने की उन्होंने सराहना की। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे संस्थान बेटियों का भविष्य संवार रहे हैं और समाज को ऐसे प्रयासों में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद कन्याओं को उन्होंने जर्सियां भी वितरित कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...