गिरडीह, जून 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय उपायुक्त रामनिवास यादव से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा बुधवार को अपने सहयोगियों के साथ भेंट कीl उन्होंने सीसीएल क्षेत्र में हो रही कोयला चोरी, सीसीएल क्षेत्र में जर्जर सड़क एवं पानी की समस्या के बारे में जानकारी दी l ऋषिकेश मिश्रा ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम पर लिखी हुई किताब जिला के उपायुक्त को भेंट की l स्थानीय उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभाग को समस्याओं का निष्पादन करने हेतु कहा l ऋषिकेश मिश्रा के साथ राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक)के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...