पलामू, दिसम्बर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा कि बैठक जिला कार्यालय में हुई। बैठक में बहुदेशीय कर्मी सेवा शर्त नियमावली बनने के बाद भी पलामू में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति होने की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नियुक्ति कराने की मांग को लेकर 12 दिसंबर को उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा अध्यक्ष उदय राम न कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया किया गया था। जिसका विज्ञापन संख्या 1/2025 है। इसमें 36 हजार बेरोजगारों ने आवेदन पत्र भरे थे। नियुक्ति नहीं होने से बेरोजगारों का निर्धारित उम्र सीमा समाप्त होने की कगार पर है। पलामू जिला प्रशासन बेरोजगारों को नजर अंदाज कर रही है। बैठक में मुख्य रूप से कृष्णा राम, जयपाल मोची,...