गढ़वा, दिसम्बर 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त ने अनुशासनहीनता और अनधिकृत अनुपस्थिति पर कार्रवाई करते हुए भंडरिया प्रखंड के पंचायत सचिव परमा राम को निलंबित कर दिया है। उपायुक्त ने पिछले महीने 27 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय भंडरिया का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में पंचायत सचिव परमा राम अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया। जांच में यह बात सामने आई की वह आठ दिनों से लगातार कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। जांच के दौरान यह तथ्य उजागर हुआ कि पंचायत सचिव द्वारा अपने पदस्थापित प्रखंड भंडरिया में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज न कर, अन्य स्थानों से उपस्थिति बनाई जा रही थी। उसे सरकारी सेवा नियमों का गंभीर उल्लंघन माना गया। उक्त मामले में 29 दिसंबर को उपायुक्त द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। उक्त आलोक में 30 दिसंबर को पंचायत सचिव परमा द्वारा प्रस्त...