पलामू, फरवरी 16 -- हैदरनगर। मोहम्मदगंज स्थित सिचाई कॉलोनी परिसर में पहाड़ी पर स्थित आईबी निरीक्षण भवन में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में प्रस्तावित विकास कार्य की समीक्षात्मक बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बैठक में जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारियों को शामिल होना था। जिला मुख्यालय से शनिवार को विभागीय पत्र ईमेल भेजकर प्रखंड कार्यालय को जानकारी दी गई है। बैठक के लिए तीन दिन पूर्व से ही प्रखंडकर्मी तैयारी में जुटे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...