जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी का जन शिकायत निवारण दिवस अभी से कुछ देर बाद 12 बजे से आयोजित होगा। समाहरणालय में डीसी दो घंटे तक आम लोगों से मिलेंगे और उनकी बातें सुनेंगे। जो लिखित शिकायत या सुझाव लेकर आएंगे, वे उनसे ज्ञापन भी स्वीकार करेंगे। जिला प्रशासन हर मंगलवार व शुक्रवार को जन शिकायत निवारण दिवस पर आम लोगों की शिकायतें सुनता और उसके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देता है। यही नहीं, बीच-बीच में उन शिकायतों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों ने क्या कदम उठाये, इसकी समीक्षा भी उपायुक्त अपने स्तर से करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...