जमशेदपुर, जून 3 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त मंगलवार को एमजीएम अस्पताल की समीक्षा बैठक करेंगे। यह उनकी पहली बैठक होगी जिसमें वह अस्पताल के स्थानांतरण को लेकर समीक्षा करेंगे। इस बैठक में एमजीएम अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक, उपाधीक्षक सहित अन्य अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि अस्पताल को शिफ्ट होने में क्यों देरी लग रही है और कितना समय और लगेगा। सोमवार को भी प्रशासन के अधिकारी इसकी समीक्षा बैठक किए थे। जिसमें लोगों ने अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई और कहा कि इतने दिन अस्पताल को क्यों नहीं शिफ्ट किया जा सके। कुछ ना कुछ बहाना करके अस्पताल को शिफ्ट करने में देरी की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...