भागलपुर, मई 21 -- जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के उपाधीक्षक पद से ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. रेखा झा को हटा दिया गया। साथ ही अस्पताल का नया उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह को बनाया गया है। सोमवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार द्वारा जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि मायागंज अस्पताल के सर्जिकल एवं विविध भंडार के प्रभारी को अपने इस कार्य के अतिरिक्त उपाधीक्षक का प्रभार दिया जाता है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया जाता है कि क्षेत्रीय रक्त अधिकोष विभाग की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रेखा झा से प्रभार ग्रहण कर कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही डॉ. रेखा झा को आदेश दिया जाता है कि उपाधीक्षक से संबंधित पूर्ण प्रभार डॉ. अजय कुमार सिंह को सौंप कर प्रभार प्रतिवेदन की दो प्रति अधीक्षक कार्यालय को सौंपे। सुपर स्पेशियलिटी हॉस...