पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पीलीभीत। उपाधि महाविद्यालय में दसवें सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर विनय कुमार गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2022 को 26 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह दिन देश की युवा पीढ़ी को वीरता, धर्मनिष्ठा और आत्म-सम्मान के मूल्यों से परिचित कराने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.जितेंद्र नाथ मिश्रा ने किया। इस मौके पर समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर दुर्गेशधर द्विवेदी, अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अनुपम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...