नोएडा, नवम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा। छोटी भिलक गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट ने शुक्रवार को बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। बीएलएस स्कूल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उपहार और चॉकलेट दिए गए। कार्यक्रम का मकसद बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें विशेष महसूस कराना था। बीएलएस स्कूल से आए छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कविताएं, गीत, कहानियां और छोटी प्रस्तुतियां दीं। इससे पूरे वातावरण में ऊर्जा और आनंद भर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...