शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- श्री हर कुमार पाठक कन्या इंटर कालेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को विदाई दी। उपहार भेंट किए। प्रधानाचार्य ब्यूटी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विदाई कार्यक्रम में स्वागत गीत, हास्य व्यंग, नृत्य, गीत आदि की प्रस्तुति देकर छात्राओं ने मन मोह लिया। बारहवीं कक्षा में छात्राओं ने अपने अनुभव को जूनियर छात्राओं के साथ कॉलेज की यादों को ताजा एवं साझा करते हुए अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं एवं अपने स्टाफ की प्रशंसा की तथा जीवन में आगे बढ़ने का मूल मंत्र देते हुए डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पंक्तियां सुनाकर स्टूडेंट का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मैं सबसे अच्छी हूं, मैं कुछ भी कर सकती हूं, ईश्वर हमारे साथ रहे, मैं विजेता हूं, आज का दिन मे...