अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोहिनूर मंच पर मंगलवार को कुछ चेहरों पर खुशी की चमक थी, कुछ आंखों में उम्मीद की रोशनी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब योजनाओं के लाभार्थियों को अपने हाथों से उपहार और प्रमाण पत्र सौंपे तो मंच तालियों से गूंज उठा। जनप्रतिनिधियों ने कहा, यह सिर्फ सरकारी योजनाओं का वितरण नहीं है, यह आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने का उत्सव है। कोहिनूर मंच में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया। अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा के 22 युवाओं को स्वरोजगार और उद्योग बढ़ाने के लिए लाखों रुपये के ऋण वितरित किए गए। इससे छोटे उद्यमों को संबल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। महिलाओं को पोषण सामग्री और गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक सामग्र...