औरंगाबाद, अगस्त 9 -- गोह प्रखंड के उपहारा बाजार को जोड़ने वाली लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। एसएच-68 से उपहारा बाजार तक की इस सड़क के करीब तीन सौ मीटर हिस्से की हालत बेहद खराब है। शुक्रवार को एक महिला सड़क के गड्ढे में गिरकर घायल हो गई, जिससे उसका पैर टूट गया। भाजपा उपहारा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी ने बताया कि निजी जमीन के अधिग्रहण में देरी के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन, उपमुख्यमंत्री, पथ निर्माण मंत्री और संबंधित अधिकारियों से जमीन अधिग्रहण कर सड़क निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...