उन्नाव, नवम्बर 8 -- उन्नाव। बीएसए अमिता सिंह ने सभी प्रधान व प्रभारी शिक्षकों को समय से उपस्थिति लॉक करने के निर्देश दिए। पत्र जारी करके कहा कि प्रधान शिक्षकों की शिथिलता के कारण समय से उपस्थिति लॉक न होने से विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को उस माह का वेतन समय से प्राप्त नहीं हो पाता है। जिससे कर्मचारियों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने समय रहते इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए है। कहा कि आगे से ऐसा न करने उन्हें स्वयं का जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई तय कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...