सिद्धार्थ, फरवरी 26 -- भवानीगंज। डुमरियागंज क्षेत्र के जलालपुर गांव में पंचायत भवन व ओपेन जिम का बीडीओ कार्तिकेय मिश्र ने मंगलवार को उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों से उपलब्ध कराई गई सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सेवाएं मुहैया कराने के लिए इस तरह की योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। ओपेन जिम में कसरत करने से ग्रामीण स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत अमित तिवारी, एडीओ आईएसबी मानसी पटेल, पंचायत सचिव अनीस सिंह, इंजीनियर अवनीश चौधरी, पिंटू पटेल, राजेश कुमार, विकास दुबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...