नई दिल्ली, मार्च 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली एम्स में भर्ती उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य ठीक होने पर बुधवार सुबह उन्हें छुट्टी दे दी गई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने अपने आधिकारिक 'एक्स हैंडल से पोस्ट कर दिल्ली एम्स की टीम को देखरेख करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने हालचाल लेने वालों और शुभचिंतकों का भी आभार जताया है। उपराष्ट्रपति ने 'एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट में लिखा है कि एम्स की चिकित्सा टीम की उत्कृष्ट देखभाल के लिए दिल की गहराई से आभारी हूं। 9 मार्च को मेरे भर्ती होने से लेकर 12 मार्च को छुट्टी मिलने तक उनकी समर्पित सेवा, गहन देखभाल ने मेरे स्वस्थ होने की प्रक्रिया को और सहज बना दिया। भारत और दुनियाभर से शुभचिंतकों की शुभकामनाओं के लिए ह्रदय से धन्यवाद। बता दें कि बीते शनिवार की रात करीब दो बजे सीन...