नई दिल्ली, अगस्त 15 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजनिवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात उप राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों और अनगिनत नायकों को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीदों के सर्वोच्च बलिदानों के कारण ही आज हमारी पीढ़ी आजादी और शांति से रह रही है। उन्होंने देशवासियों से अधिक उत्साह, ईमानदारी और प्रतिबद्धता से राष्ट्र सेवा करने का संकल्प दोहराने का आह्वान किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने दिल्लीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उप राज्यपाल ने राजनिवास में वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी आर माधवन को सम्मानित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...