नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे किए। राजनिवास ने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसकी जानकारी और उनके कार्यों से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया। 'स्थानीय संरक्षक' के रूप में सक्सेना ने यमुना की सफाई हो या कूड़े के पहाड़ों को समतल करने की कोशिश, उनके प्रयास दिल्ली को स्वच्छ और टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में उन्होंने सिर्फ बुनियादी ढांचे और पर्यावरण पर ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया है। उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी एक लघु फिल्म में उनके अब तक के सफर को दर्शाया गया है, जिसमें जनसहभागिता और प्रशासनिक सक्रियता के मिश्रण से विकास का नया मॉडल उभरता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...