नई दिल्ली, अगस्त 29 -- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बानसेरा का वीडियो साझा कर यहां लोगों से घूमने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2030 तक देश की 2.6 करोड़ हेक्टेयर बंजर भूमि को पुनर्जीवित करने की दृष्टि से प्रेरित होकर दिल्ली में एक बड़ा कदम उठाया गया है। उपराज्यपाल के पदभार संभालने के तुरंत बाद 28 मई 2022 को सराय काले खां के पास यमुना तट पर स्थित प्रदूषित और बर्बाद भूमि का निरीक्षण किया गया। यहीं से 'बानसेरा यानी बांस का घर बसाने की परिकल्पना की गई। सिर्फ 18 महीनों में दिल्ली विकास प्राधिकरण के प्रयासों से यह जगह बदल गई। जहां कभी लाखों टन कचरा, मलबा और अतिक्रमण था, वहीं अब करीब 30 हजार बांस के पेड़ 30 फुट से भी ऊंचे खड़े हैं। इनके साथ ही देशी पेड़ों, हरी घास, फू...