नई दिल्ली, जनवरी 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने पानी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार का बचाव कर रहे एलजी वीके सक्सेना को चिट्ठी लिखकर तीखा पलटवार किया है। आतिशी ने कहा कि एलजी साहब अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाएं या फिर अपना पद छोड़ दें। एलजी अपने पत्र में खुद मान रहे हैं कि पानी में अमोनिया का स्तर तय सीमा से 700 फीसदी ज्यादा है, फिर भी जनहित में कुछ नहीं कर रहे हैं। आतिशी ने एलजी को लिखे पत्र में कहा है कि यह पत्र 28 जनवरी को आपके कार्यालय से प्राप्त पत्र के जवाब में है। यह बहुत निराशाजनक है, लेकिन यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आपने दिल्ली के पानी में खतरनाक स्तर पर पहुंचे अमोनिया के मुद्दे को सुलझाने के बजाय बिना किसी आधार के आरोप लगाए हैं। आतिशी ने पत्र में लिखा कि एलजी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने ...