पिथौरागढ़, नवम्बर 21 -- पिथौरागढ़। उपरतोला के ग्रामीणों ने जिला पंचायत से बारातघर बनाने की मांग उठाई है। शुक्रवार को स्थानीय मंजू देवी ने बताया कि उपरतोला, मटियाल, भल्या सहित सैकडों की आबादी के लिए एक बारातघर तक नहीं हैं। प्रसिद्ध रामेश्वर मंदिर को भी मिनी हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने की जरुरत है। ग्रामीणों ने नहर,धर्मशाला व मंदिरों के जीर्णोद्धार की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...