प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता पंचायतों को आत्म निर्भर बनाने के लिए अपनी आय बढ़ानी होगी। इसके लिए वो उपयोग शुल्क लगा सकती हैं। सभी बीडीओ और एडीओ को लक्ष्य दिया गया कि वो प्रत्येक जगह नवंबर तक 10 हजार की आय अर्जित करें। पंचायती राज विभाग की कार्यशाला में बताया गया कि गांव में लगाए जाने वाले हाट, पानी की टंकी, तालाबों के पट्टे आदि ऐसे संसाधन हैं, जिस पर यूजर चार्ज लगाया जा सकता है। प्रत्येक के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर अपनी आय को बढ़ाएं, जिससे पंचायतों में उसी के पैसे से विकास कार्यों को तेज कराया जा सके। लक्ष्य पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना है। उप निदेशक पंचायती राज विभाग की मौजूदगी में हुई कार्यशाला में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वो अपने नीचे के अफसरों व कर्मचारियों को इसके लिए प्रशिक्षण दें। इस दौ...