गोरखपुर, अगस्त 26 -- बेलीपार हिन्दुस्तान संवाद। कौड़ीराम विकास खंड अंतर्गत बेलीपार क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के जीर्णोद्वार को लेकर कुशवासी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर मनोज कुमार शुक्ल ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लखनऊ में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ केन्द्र का जीर्णोद्वार कराने की मांग की। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से बताया कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीर्ण-शीर्ण हो गया है। यह केंद्र 20 से 25 गांव के उपचार का एकमात्र साधन है।जिससे हजारों की तादाद में जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...