गढ़वा, नवम्बर 22 -- भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत अरसली उतरी के उपमुखिया के प्रतिनिधि दयानंद प्रजापति ने गांव के ही अवधेश प्रजापति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान गांव के ही अवधेश प्रजापति ने सड़क को अपना दरवाजा बतलाते हुए उनके साथ मारपीट की। उससे वह घायल हो गए। साथ ही उनके बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आवेदन के आलोक में पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...