भागलपुर, अगस्त 1 -- उपमुखिया कृष्ण कुमार झा के खिलाफ बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के कुल 13 में से आठ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। इसको लेकर वार्ड सदस्यों ने बुधवार को बीडीओ सत्यनारायण पंडित और गुरुवार को बीपीआरओ काजल कुमारी को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर इस अविश्वास प्रस्ताव मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। सदस्यों ने कहा है कि पंचायत में लोगों के साथ इनका व्यवहार सही नहीं रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...